स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की वनडे टीम में केमार रोच, ब्रेंडन किंग और बोनर की वापसी हुई है.

वेस्टइंडीज की वनडे टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर और तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को जगह नहीं मिली है. वहीं भारतीय पिचों को देखते हुए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम में तीन स्पिनर को चुना है.

वेस्टइंडीज की वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डैरेन, ब्रावो, शामरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप (विकेटकीपर), अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वनडे सीरीज का शेड्यूल-

पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)

इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन