वाकई जमाना बहुत बदल गया है. 16 साल की नाबालिग लड़की को एकतरफा प्यार में असफल रहने पर जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार किए जाने के बाद बेशर्मी से मुस्कुरा रहा था. वहीं दूसरी ओर राज्य के मंत्री ने सरकार की चूक को स्वीकार करते हुए दोषी शख्स को फांसी दिए जाने की बात कह रहे हैं.

झारखंड के रांची रिम्स में 5 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही अंकिता की रविवार को मौत हो गई. शाहरूख हुसैन नाम के सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 16 साल की नाबालिग अंकिता को सोते समय खिड़की से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

पीड़िता ने अस्पताल में दिया था बयान

हादसे के बाद पुलिस ने पीड़िता का अस्पताल में बयान लिया था, जिसके बाद आरोपी शाहरूख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने इससे पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने आरोपी शाहरूख पर परेशान करने के साथ उसे और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही थी. पीड़िता ने बताया था कि आरोपी पहले जेल की सजा काट कर आ चुका है, उसके बाद भी वह उसे घर वालों को धमकी दे रहा है.

सरकार के रवैये पर विपक्ष ने उठाया सवाल

इस मामले में बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियों ने सरकार के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष का आरोप है कि अगर किशोरी को सही इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में सरकार से हुई चूक को स्वीकार करते हुए कहा कि इस गंभीर मामले में हम जो भी कानून सम्मत कार्रवाई है वो करेंगे. हम कहीं भी पीछे नहीं हटेंगे.

स्पीडी ट्रायल से होगी मामले की सुनवाई

बन्ना गुप्ता ने कहा कि लड़की को जिंदा जलाने का मामला है, हम कह रहे कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला है. इसमें उस सिरफिरे शख्स को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए. सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले में स्पीडी ट्रायल से सुनवाई कराएगी. दोषी को हत्या के लिए सख्त सजा दिलाएगी. इसके साथ ही हम पीड़ित परिवार को हर तरह की सहायता मुहैया कराएंगे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…