रायपुर. कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुई पत्थरबाज़ी को मरवाही विधायक अमित जोगी ने नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि जनहित की राजनीति गुम हो गई है केवल स्वहित के लिए ढिशुम-ढिशुम हो रहा है.

अमित जोगी ने बयान जारी कर कहा कि दोनों दलों में अब सच्चे कार्यकर्ता यानि जनसेवक बचे ही नहीं हैं इसलिए गुंडों की तरह सड़कों पर मारपीट की जा रही है. खुले आम इस भयावह गुंडागर्दी की घटना से आम जनता सहमी हुई है.

अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों, युवाओं और महिलाओं के गंभीर मुद्दों के लिए लड़ना छोड़कर दोनों दल आपस में मिलकर लड़ रहे हैं और जनता को ये एक्शन फिल्म दिखाकर मुर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. जोगी ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों का अगले चुनाव में सफाया तय है. इसकी हताशा सड़कों पर दिख रही है.