रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता चरणदास महंत को उनके बयान पर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने महंत को माफी मांगने की हिदायत दी है.  धरमलाल कौशिक ने कहा, “कांग्रेस नेता फ्रस्टेशन में हैं, चरणदास महंत किसानों को दरुवा समझते हैं… उन्हें किसानों से माफी मांगना चाहिए.”

दरअसल चरणदास महंत कोरबा में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्होंने किसानों को मिल रहे बोनस को लेकर एक बेहद ही विवादास्पद बयान दिया था. बोनस तिहार को लेकर सरकार की आलोचना करते-करते महंत ने किसानों को ही शराबी बता दिया था.

ये कहा था महंत ने

रमन सिंह खुद चाहते हैं पैसा जा रहा है जो सरकार के खजाने से बोनस तिहार के रुप में, वो पैसा फिर से वापस आए. अगर वो किसान समझने की गलती कर रहे है कि हमको दीवाली के लिए दिया गया है, वो पैसा शराब के लिए दिया गया है शराब के थ्रू उनके खजाने में फिर से वापस आएगा. दुकान सरकारी है बेचने वाले सरकारी हैं शराब सरकार की है. सरकार अवधि बढ़ाए हैं मतलब ज्यादा देर तक पियेंगे, दुकान ज्यादा देर तक खुली रहेगी. वो पैसा शराब के माध्यम से वापस आएगा.

चरणदास महंत के इसी बयान को लेकर राजनैतिक स्तर पर उनकी तीखी आलोचना होनी शुरु हो गई है.