रायपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है. संगठन को मजबुत करने पहले भी बैठक हुई है. इस बार भी कई बैठकें रखी गयी है. जिसमें वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी. इस बैठक में प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति पर भी चर्चा की जायेगी.

वहीं पुलिसकर्मियों की हड़ताल पर पुनिया ने कहा कि पुलिसकर्मियों को प्रदर्शन करने से रोका गया है, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. पुनिया ने कहा कि जिनके कंधे पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी है. उनको और उनके परिवार को प्रताड़ित करना गलत है. परिवार को हिरासत में लेना गलत है, यह उनके अधिकारों का हनन है.

पुलिसकर्मिंयो के आन्दोलन को कांग्रेस द्वारा हवा दिये जाने के सवाल के जवाब में पुनिया ने कहा कि भर्ती तो प्रदेश सरकार ने की है. 15 सालों में सरकार ने पुलिसकर्मियों लिए क्या किया? जो आज नौबत आंदोलन की आ गयी है.

पुनिया ने कहा कि भाजपा जाते जाते व्यवस्था को और बिगाड़ के जा रही है. इससे कांग्रेस को परेशानी होगी जो इस बार सरकार बना रही है.