नई दिल्ली। 7 फरवरी को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वालों का तो काम ही आरोप लगाना है. अठावले ने ‘मन की बात’ पर तुकबंदी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ़ की. वहीं बिहार के सीएम नितीश कुमार (Nitish Kumar) के I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर भी चुटकी ली. आगे रामदास अठावले ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए यह वीडियो.

कांग्रेस शुरू से आरक्षण विरोधी रही : रामदास अठावले

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के एक पत्र का जिक्र किया. इससे पता चलता है कि पंडित नेहरू (Jawaharlal lal Nehru) आरक्षण विरोधी थे. नेहरू ने उस दौर में मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में साफ कहा था कि वह नहीं चाहते कि नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की जाए. इससे कार्य प्रभावित होगा.

रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस ने दलित,ओबीसी, एसटी-एससी समाज के लोगों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. वर्षों से इस समाज के साथ कांग्रेस अन्याय करती रही है. हालांकि मोदी सरकार ने पिछड़ों के विकास के लिए बहुत काम किए हैं. यह सरकार बिना भेदभाव किए 80 करोड़ लोगों को राशन दे रही है. जिनके पास घर नहीं है, उनको पक्के मकान मिल रहे हैं. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक