नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप नजदीक है, धीरे धीरे दुनियाभर में फुटबॉल की खुमारी छाने लगी है. मैसी, रोनाल्डो, नेमार के फैंस अपनी अपनी टीम को चियर्स करने के लिए तैयार हैं. फुटबॉल के इस महाकुंभ से पहले भारतीय सॉकर टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया में एक बेहद भावुक अपील की है. सुनील ने देशवासियों को कहा है ‘हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में जरूर आओ.

भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले छेत्री ने कहा बेशक हम यूरोपियन क्लब के स्तर के आसपास नहीं हैं लेकिन हमारा प्रयास आपका समय खराब नहीं होने देगा. सुनील हाथ जोड़कर कहते हैं कि हम देश के लिए खेलते हैं और आप हमारी आलोचना इंटरनेट पर न कर हमारे मुंह पर स्टेडियम आकर करें ,हमारा भरोसा है एक दिन हमआपके मापदंडों पर खरे उतरेंगे.

भारतीय टीम फीफा रैकिंग में 97वें स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने चार देशों के टूर्नामेंट के पहले मैच में चीनी ताइपै को 5-0 से हराया. लेकिन मैच देखने के लिए बमुश्किल 2000 दर्शक पहुंचे थे. भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में तीसरी बार हैट्रिक लगाई. भारतीय टीम चार जून को कीनिया से खेलेगी जो छेत्री का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा.

समर्थन में उतरे विराट कोहली

फुटबॉलर छेत्री की अपील का समर्थन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने फैंस से मैदान परल जाकर मैच देखने की गुजारिश की है.

वीडियो पोस्ट करते हुए कोहली ने कहा कि सबसे मेरी अपील है कि वो भारतीय फुटबॉल टीम को मैदान पर खेलते देखने जाएं. उन्होंने कहा कि वे बहुत की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और कड़ी मेहनत करते हैं…