नया साल नई उम्मीदें और सपने लेकर आता है. लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनके लिए आने वाला साल कैसा रहेगा। मशहूर टेरो कार्ड रीडर श्वेता अग्रवाल ने सभी मूलांक के जातकों के लिए बताया है कि साल 2025 कैसा रहने वाला है। टेरो कार्ड्स न केवल आपके भविष्य की झलक दिखाते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
1 मूलांक
किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को पैदा होने वाले एक मूलांक के जातक कहलाते हैं। 1 मूलांक में पैदा हुए जातकों के लिए नया साल नई उपलब्धियों और नए अवसरों से भरा हुआ है. मगर उनको संभल कर सावधानी से फैसले लेने की आवश्यकता है।
2 मूलांक
किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 तारीख को पैदा होने वाले दो मूलांक के जातक कहलाते हैं। साल 2025 , 2 मूलांक वाले जातकों के लिए नई ऊंचाइयां देने वाला साल होगा। जो कुछ भी पिछले साल चाह कर भी कर नही पाए, इस साल उन कामों को आसानी से अंजाम दे पाएंगे। बस इसके लिए इस साल उनको अपने पुरानी नाराजगी और हताशा को छोड़ते हुए अपने बनाए हुए दायरे से बाहर निकल कर नई शुरुआत करना होगा। 2 मूलांक के जातक जितनी तेज़ी से सफलता की ओर अपना कदम बढ़ाएंगे, नए साल में सफलता भी उनकी तरफ उतनी ही तेजी से आएगी। बड़ी उपलब्धियों से भरे इस साल में बीते कड़वे अनुभव को भूलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है।
3 मूलांक
किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को पैदा होने वाले तीन मूलांक के जातक कहलाते हैं। मूलांक 3 वालों को इस नए साल में बहुत सावधानी से रहने की आवश्यकता है. बहुत सम्भव है कि वाद, विवाद, कलह और झगड़ों से वे अवसाद में भी चले जाएं मगर उनके लिए यह कहा जाना भी जरूरी है कि सभी तरह की विपरीत परिस्थितियां अस्थाई है, धीरज से काम लें।
4 मूलांक
किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 तारीख को पैदा होने वाले जातक का मूलांक चार होता है। मूलांक 4 वालों के लिए साल 2025 बहुत ही बेहतरीन साल साबित होने वाला है। टेरो कार्ड कहता है नया साल मूलांक 4 के जातकों के लिए यश और कीर्ति से भरा होगा। उनके पुराने सारे दर्द के खत्म होने वाला साल होगा, इस नए साल में पुरानी असफलता भी सफलता में बदल जाने वाली होगी।
5 मूलांक
किसी भी महीने के 5,14 और 23 तारीख़ को पैदा होने वाले पांच मूलांक के जातक कहलाते हैं। टेरो कार्ड कहता है नए साल में मूलांक 5 वालों को अपनी आर्थिक दशा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आर्थिक मामलों में जल्दबाज़ी से बचने की सलाह देता है टेरो कार्ड। पैसों का इस्तेमाल बहुत सोंच समझ कर करें क्यों की 5 मूलांक के जातकों के लिए नया साल 2025 थोड़ा सा आर्थिक दबाव लेकर आ रहा है।
6 मूलांक
किसी भी महीने के 6 ,15 और 24 तारीख़ को पैदा होने वाले 6 मूलांक के जातक कहलाते हैं। 6 मूलांक वाले जातकों के लिए साल 2025 ख़ुशियों का पिटारा लेकर आने वाला है। टेरो कार्ड कहता है मूलांक 6 वाले अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहेंगे। 6 मूलांक वालों को साल 2025 में धोखेबाज़ों, पीठ के पीछे निंदा करने वालों और गलत सलाह देने वालों से बचने की सलाह दे रहा है टेरो कार्ड।
7 मूलांक
किसी भी महीने के 6 ,16 और 25 तारीख को पैदा होने वाले 7 मूलांक के जातकों के लिए टेरो कार्ड कहता है। 7 मूलांक वाले जातकों के लिए साल 2025 का थीम सफलता होगा। 7 मूलांक वाले जातकों को नए साल में किए हुए उनके पुराने परिश्रम के रंग लाने वाला साल है। नए दोस्त और नई उप्ल्ब्धियों के साथ सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला हिलिंग से भरा होगा, आपका ये साल।
8 मूलांक
किसी भी महीने के 8, 17 और 26 तारीख को पैदा होने वाले 8 मूलांक के जातक कहलाते हैं। 8 मूलांक वाले जातकों के लिए टेरो कार्ड कहता है साल 2025 उनको आर्थिक ऊँचाइयाँ देने वाला होगा इसे फाइनेंशियल थीम भी कहते हैं। 8 मूलांक वालों के लिए नया साल उनके द्वारा किए गए सभी तरह के आर्थिक निवेश लाभ दिलाने वाले होंगे मगर उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से बचने की भी सलाह देता है। 8 मूलांक वालों को नए नौकरी संबंधी अवसर भी मिलेंगे।
9 मूलांक
किसी भी महीने के 9 ,18 और 27 तारीख़ को पैदा होने वाले 9 मूलांक के जातक कहलाते हैं। 9 मूलांक वाले जातकों के लिए टेरो कार्ड कहता है, साल 2025 उनके लिए सोशल थीम वाला होगा। प्यार, परिवार और दोस्तों के साथ वाला मज़ेदार साल बनने वाला है साल 2025 टेरो कार्ड कहता है, लोगों से जुड़िए मगर खुद को लग जाने वाली नज़र से भी बचाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें