गीदम, दंतेवाड़ा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के गीदम में पनेड़ा हैलीपैड से  हारमपारा चौक रोड शो किया. उनके साथ हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार थे. लेकिन इसी दौरान रोड शो में गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही महतारी एक्प्रेस आ फंसी.

महतारी एक्प्रेस जब इस रोड शो में फंसी तब वहां काफी शोरशराबा था. पूरी रोड मोटर साइकिलों से पटी हुई थी. उसी दौरान कांग्रेसके कार्यकर्ता दिनेश यदु और उनके साथियों की नज़र पड़ी.

महतारी एक्प्रेस को रोड शो में फंसी देख ये लोग उसे निकालने के लिए लग गए. नारेबाज़ी के चलते शोर काफी ज़्यादा था.

हालात की गंभीरता को भांपते हुए दिनेश यदु और उनके साथी खुद मैदान में उतर गए. एंबुलेस के आगे जाकर ये सभी लोग गाड़ी के लिए रास्ता बनाने लगे. काफिले को एक तरफ से हटाना शुरु किया. जहां सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी थी, वहां पर उसे हटाया. इस तरह से लगातार मशक्कत करने के बाद महतारी एक्सप्रेस को अस्पताल के लिए वहां से रवाना कर दिया गया. इस तरह एक महिला और उसके बच्चे की जान दिनेश यदु और उनके साथियों की सूझबूझ और संघर्ष से बच गई.