भिलाई। पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर एएसपी शाशिमोहन सिंह आज कुछ अलग अंदाज में नजर आये. जिन्हें देखने लोगों का हुजुम लग गया. सादी वर्दी मेें स्टेशन पर पहुंचे शाशिमोहन एक फटा पुराना कपड़ा पहने हुए बच्चे के पास पहुंचे और कुछ बोलने लगें. किसी को कुछ समझ नहीं आया की शहर के एक बड़े पुलिस अधिकारी यहां क्या कर रहे है और वह बच्चा कौन है जिससे वे बाते कर रहे है. इसी बीच लोगों की नजर पास ही लगे कैमरे पर पड़ी तो पता चला कि यहां फिल्म की शूटिंग चल रही है.

यह शूटिंग शार्ट फिल्म “अपहरण” की चल रही थी. यह शार्ट फिल्म राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बनवा रहा है. जो की विधिक जागरूकता पर आधारित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शार्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजी जायेगी. इस फिल्म की कहानी एएसपी शाशिमोहन ने लिखी है साथ ही वे इस फिल्म में मुख्य किरदार भी निभा रहे है. जिसमें वे एक असहाय पिता की भूमिका में नजर आएंगे. अन्य भूमिका में शरद श्रीवास्तव, सिग्मा, प्रशांत तिवारी, मोन्टु और पूनम मिश्रा नजर आयेगी.फिल्म का निर्देशन तोरन राजपूत कर रहे है.

आपको बात दे कि इसके पहले भी पुलिस सेवा के दौरान शशिमोहन सिंह ने कई छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है. कुछ शॉर्ट फिल्मों की कहानी भी वे लिख चुके है. जिसके चलते वे प्रदेश में ही नहीं प्रदेश के बाहर भी चर्चा में बने हुए है.