रायपुर. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है. नियुक्ति के बाद राहुल को बधाई देने का क्रम लगातार जारी है. वही इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी—अपनी प्रतिक्रिया दी है. आईये आपको बताते है कि राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस के दिग्गजों ने क्या कहा…
मोतीलाल वोरा, कोषाध्यक्ष,कांग्रेस
राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. वोरा ने कहा है कि गुजरात चुनाव में राहुल को लोग सुन रहे है. और अब राहुल अध्यक्ष बन गये है तो उसका असर गुजरात चुनाव पर भी पड़ेगा.
भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल का छत्तीसगढ़ से हमेशा से लगाव रहा है. झीरमघाटी घटना के बाद राहुल गांधी ने ही प्रदेश की स्थिति को सम्हाला था. राहुल ने नसबंदी कांड मामले को लेकर पदयात्रा निकाली थी. वे आदिवासियों और मजदूरों की आवाज उठाते रहे है. बघेल ने कहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में कांग्रेस और मजबूत होगी.
टीएस सिंह देव, नेताप्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने राहुल के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. जिसके चलते पार्टी नये आयामों को छुयेगी. राहुल के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस को कामयाबी मिलेगी.
मो.अकबर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो.अकबर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी मानवीय दृष्टिकोण रखते है. उन्होंने झीरमघाटी हमले के बाद नंद कुमार के शव को लाने के लिए तत्काल अपने प्लेन को भेजा था. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी बढ़िया से चलेगी.