राजनांदगांव. क्या आसमान से नोटों की बारिश हो सकती है, यह सवाल ऐसा है जिसका जवाब तो बिना सोचे कोई बच्चा भी दे सकता है. ऐसा संभव नहीं है. लेकिन जब ऐसा होने लगे तो आप क्या कहेंगे. कुछ ऐसी ही कहानी राजनांदगांव में सामने आई है. जहां आसमान से नोटों की बारिश के झांसे में आकर कुछ लोग लाखों गवां बैठे. दरअसल, ये ठगी का नया तरीका था.

यहां एक तांत्रिक ने अपनी तंत्र विद्या के दम पर आसमान से नोटों की बरिश करने सहित एक जादुई सूटकेस से नोट निकलने का दावा कर रहा था. ये बाते वह इतने मानमोहक अंदाज में कहता था कि कोई भी व्यक्ति उसके झांसे में आसानी से आ जाता. बाद में यह तांत्रिक लोगों से मोटी रकम लेकर फरार हो जाता है. इस तरह से यह तांत्रिक अब तक कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी कर चुका था.

लेकिन अब यह तांत्रिक राजनांदगांव पुलिस की गिरफ्त में है साथ ही इस तांत्रिक के 4 अन्य सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पकड़े गये तांत्रिक का नाम विक्की है. शुरूआती पड़ताल में इस गिरोह के द्वारा 15 लोगों से 10 लाख की ठगी किये जाने की बात सामने आ रही है. आगे की जांच के बाद यह आकड़ा और भी बढ़ सकता है.

बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी लोगों को एक अलग ही तरीके से बनाई गई लग्जरी सूटकेस के माध्यम से झांसे में लिया करते थे.सुटकेस में रखे कागज के बंडलो के उपर असली 100 के नोट रख देते थे और यह बताते थे की नोटों की बरसात के बाद नोटों का बंडल अपने आप जमा होकर सुटकेस में सेट हो जाता है. इस तरीके से लोगो को अपने झांसे में लेकर एक निश्चित स्थान में नोटों के लेन देन की डील होती थी. जिसके बाद गिरोह के लोग ही पुलिस बनकर रेड की कार्यवाही करते और पुलिस के डर से ठगे गये लोग पुलिस में शिकायत करने नहीं जाते थे.
लेकिन इस बार तांत्रिक का पासा उल्टा पड़ गया जब योगेशवर कवर के साथ इन लोगों ने 80 हजार रूपये की ठगी की. ठगी का शिकार होने बाद योगेश्वर ने घटना की जानकारी चिखली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद इस पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ.

गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजनांदगांव एएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि जिले के अलग-अलग थानों में पिछले 6 माह से लगातार तांत्रिक विद्या के माध्यम से आसमान से पैसे की बरसात के नाम से लोगों के ठगे जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर कर ठगों की तालाश ​शुरू की. और अब पुलिस को गिरोह के मास्टर मांइड विक्की के साथ कुल 5 आरोपियो को गिरफतार करने में सफलता हासिल हुई. पुलिस ने इन अरोपियों के पास से 15 हजार रूपये नगद भी बरामद किया है.