स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां टी-20 सीरीज खेल रही है. इधर भारत में रणजी ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट चल रही है. जहां विदर्भ टीम से वसीम जाफर खेल रहे है. जिन्होंने बड़ौदा के खिलाफ शतक लगाते हुए इतिहास बना दिया है.

वसीम जाफर ने बनाया रिकॉर्ड

दरअसल 40 साल के हो चुके वसीम जाफर विदर्भ क्रिकेट टीम से खेल रहे है. जहां बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए वसीम जाफर ने पहली पारी में ही शानदार 153 रन ठोक दिए. इसी के साथ रणजी ट्रॉफी क्रिेकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बन गए है.अपने इस शतकीय पारी के साथ ही वसीम जाफर ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 54वां शतक भी पूरा कर लिया है.

वसीम जाफर का क्रिकेट करियर

वसीम जाफर टीम इंडिया से 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी शामिल हैं.