वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी जाति आदिवासी नहीं है तो आखिर क्या हैं. हम क्या मंगल ग्रह से आएं है. इसके साथ उन्होंने हाई कोर्ट से पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि हमें न्याय मिलेगा.

अमित जोगी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मेरे पिताजी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया था, उसे कोर्ट ने बहाल किया, और अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेरा व पत्नी ऋचा का रिजेक्ट कर रहे हैं.

इसके साथ ही राज्य सरकार पर भी कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन में लेमरु का क्षेत्रफल 4000 से 450 वर्ग किलोमीटर कर दिया गया, और चौथे दिन कोयला खदानें चलाने (MDO) की अनुमति दे दी, ऐसा आपने जन-भावना से नहीं बल्कि धन-भावना से किया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसकी सीबीआई और ईडी से संयुक्त जाँच की माँग करती है.