उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। कोरोना के मद्देनजर महाशिवरात्रि पर इस बार भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। 11 मार्च को होने पड़ने वाली महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार को मंदिर प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन के बीच बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया।

कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम श्रद्धालुओं के भस्मारती में अभी  प्रवेश पर रोक है, इसीलिए महाशिवरात्रि में होने वाली भस्मारती में भी यह रोक जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए पुजारियों पंडों, वीआईपी और मीडिया के लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना ना करना पड़े।