मुंबई. WhatsApp ने अपने स्टेबल एंड्रॉयड वर्जन यूजर्स को भी कॉल वेटिंग फीचर उपलब्ध करा दिया है. इसके चलते अगर आप एक वॉट्सऐप कॉल पर हैं और कोई दूसरा व्यक्ति आपको वॉट्सऐप कॉल करता है तो आपको पता चल जाएगा और आपके पास कॉल रिसीव या कट करने का विकल्प रहेगा. पहले एक वॉट्सऐप कॉल पर होने पर यूजर के पास दूसरी वॉट्सऐप कॉल का अलर्ट नहीं आता था, हालांकि बाद में मिस्ड कॉल शो होती थी.
इससे पहले कंपनी ने नवंबर में आईफोन यूजर को यह फीचर उपलब्ध कराया था. हालांकि एंड्रॉयड वर्जन पर मिले लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एक वॉट्सऐप कॉल के दौरान दूसरी वॉट्सऐप कॉल को या तो कट किया जा सकता है या पहली वॉट्सऐप कॉल को कट कर दूसरी को रिसीव किया जा सकता है. पहली कॉल को होल्ड पर रखकर दूसरी कॉल रिसीव करने की सुविधा नहीं दी गई है.
दूसरी इनकमिंग वॉट्सऐप कॉल के अलर्ट में स्क्रीन पर दो विकल्प ‘Decline’ और ‘End & Accept’ दिखाई देंगे. अगर यूजर Decline पर क्लिक करता है तो दूसरी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और पहली कॉल पर बातचीत जारी रहेगी. वहीं अगर End & Accept पर क्लिक किया तो पहली कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और दूसरी चालू.
गूगल प्ले स्टोर पर आ गया है अपडेट
वॉट्सऐप के कॉल वेटिंग फीचर वाला लेटेस्ट अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुका है. स्टेबल एंड्रॉयड के अलावा यह बीटा वर्जन के लिए भी मौजूद है. अगर आपके वॉट्सऐप में यह फीचर नहीं आया तो अपने ऐप को अपडेट करें.
इससे पहले आया था फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर
नवंबर में स्टेबल एंड्रॉयड वॉट्सऐप यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर पेश किया जा चुका है. इस फीचर का इस्तेमाल ऐसे किया जा सकता है…
- एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp ओपन कर टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट पर टैप करें.
- सेटिंग्स पर टैप कर अकाउंट पर क्लिक करें और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं.
- स्क्रॉल डाउन कर ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ पर जाएं.
- ‘अनलॉक विद फिंगरप्रिंट सेंसर’ को ऑन करें.
अगर आपके फोन में पहले से आपका फिंगरप्रिंट सेट है तो यह सेंसर तुरंत ऑन हो जाएगा. अगर फिंगरप्रिंट फोन में सेट नहीं है तो यूजर को सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर फिंगरप्रिंट सेट करना होगा. इसके बाद ’अनलॉक विद फिंगरप्रिंट सेंसर’ ऑन होगा.
ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक की टाइमिंग के लिए तीन ऑप्शन ‘तुरंत’, ‘1 मिनट बाद’ और ’30 मिनट बाद’ दिखेंगे. इनमें से किसी एक को चुनना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप का फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर इनेबल हो जाएगा. इसके अलावा ‘शो कन्टेंट इन नोटिफिकेशन’ ऑप्शन भी दिखेगा, जिसे इनेबल करने पर मैसेज नोटिफिकेशन में मैसेज भेजने वाले और टेक्स्ट का प्रिव्यू मिल सकेगा.