वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने प्लेटफार्म में तीन नए फीचर जोड़े हैं. कंपनी ने इन फीचर्स की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अब फोटो को एडिट कर पाएंगे और वेब वर्जन पर लिंक का प्रीव्यू भी देख पाएंगे. इसके अलावा कंपनी में न्यू स्टीकर सजेशन फीचर भी अपने प्लेटफार्म यूजर्स को दिया है.

WhatsApp अब जब भी कोई यूजर मैसेज टाइप करेगा तो उसे स्टीकर्स के सुझाव दिए जाएंगे. वह अपनी बातचीत के आधार पर सही स्टीकर को चुन सकता है और भेज सकता है. हालांकि स्टीकर्स का फीचर अभी भी है, परंतु यदि आप स्टीकर भेजना चाहते हैं तो आपको एक लंबा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है, जिससे कि कन्वर्सेशन का फ्लो (Flow) बिगड़ जाता है. कई बार तो लोगों को आसानी से सही स्टीकर मिल ही नहीं पाते. लेकिन अब यह परेशानी ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली. जैसे ही नया अपडेट आएगा आप इस सुविधा का बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. विस्तार से जाने कैसे कर पाएंगे आप इसका इस्तेमाल

WhatsApp में ये भी आना वाला है नया फीचर

WhatsApp पहली बार ‘ Delete For Every One’ फ़ीचर को यूजर के लिए लाया था. इस फ़ीचर की मदद से आप किसी को भेजे गए मैसेज को 68 मिनट के अंदर उसे हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं. लेकिन अब व्हाट्सएप्प इस टाइम लिमिट को हमेशा के लिए हटाने पर काम कर रहा है. इस से यूजर को ज्यादा टाइम मिलेगा जिससे वो मैसेज को कभी भी हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं. WABetaInfo की रिपोर्ट की में ये साफ बताया गया है कि एन्ड्रॉयड का इंटरफेस बहुत जल्द बदलने वाला है. इस नए अपडेट में WhatsApp यूजर को ये भी ऑप्शन देता है कि भेजे गए मैसेज को अपने चैट से डिलीट करना है ये भेजे गए यूजर के फ़ोन से भी डिलीट करना है. रिपोर्ट में जो चैट दिखाई गई है उसमें ये साफ देखा जा सकता है कि 3 महीना पुराना मैसेज को अभी भी डिलीट किया जा सकता है.

Desktop Photo Editor

WhatsApp ने इस फीचर के रूप में एक डेस्कटॉप फोटो एडिटर को पेश किया है, जो एक जरूरी फीचर्स है. यह फीचर्स यूजर्स को डेस्कटॉप ऐप की मदद से फोटो सेंड करने से पहले एडिट करने का ऑप्शन देता है. इसके पहले यह काम पेंट या फिर किसी अन्य एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से करना पड़ता था. WhatsApp के इस फीचर्स की मदद से यूजर्स स्टिकर को भी एड कर सकते हैं. अभी तक यह फीचर्स सिर्फ फोन पर ही उपलब्ध था.

Link Previews

कोई भी ऑनलाइन लिंक भेजकर किसी से बातचीत शुरु की जा सकती है; लोग अपने दोस्तों से इस बारे में बात करना पसंद करते हैं कि वे ऑनलाइन क्या पढ़ते, देखते और सुनते हैं. वॉट्सऐप ने अपनी चैटिंग के दौरान नजर आने वाले लिंक प्रीव्यू के ऑप्शन को बदल दिया है. यूजर्स अब पूरा लिंक प्रीव्यू देख सकेंगे. साथ ही यूजर्स जब नए लिंक को प्राप्त करेंगे या भेजेंगे तो उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा कंटेंट नजर आएगा.

Sticker Suggestions

व्हाट्सऐप चैट के दौरान स्टिकर का उपयोग करने के लिए, आपको सामान्य रूप से सही स्टिकर खोजने के लिए कई टैब से गुजरना पड़ता है जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं. यह कभी-कभी बातचीत के प्रवाह को बाधित कर सकता है और कभी-कभी आपको वह स्टिकर नहीं मिल पाता है जिसे आप तुरंत ढूंढ रहे थे. अब इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स को चैटिंग के दौरान अब स्टिकर का सजेशन मिलेगा. इससे आपको एकदम सही स्टिकर इस्तेमाल करने में आसानी होगी. हालांकि यह यूजर्स की चैटिंग के फ्लो को प्रभावित नहीं करेगी. अब नए फीचर्स आने के बाद यूजर्स को ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी. कंपनी का दावा है कि उसने इस फीचर को प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया है और व्हाट्सएप यूजर्स की सर्च को नहीं देख सकता है और उनके पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहते हैं.

कैसे काम करेगा Delete For Everyone फ़ीचर

फिलहाल WhatsApp पर अगर आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो आप उस चैट को 68 मिनट के अंदर ही ‘Delete For Everyone’ फ़ीचर का फ़ायदा उठा सकते हैं. अगर आप 68 मिनट बाद उस मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट करने चाहेंगे तो भी आप नहीं कर पाएंगे. लेकिन इस नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप्प में किसी को भेजे गए मैसेज को कभी भी डिलीट कर सकते हैं. आपको कोई भी टाइमर देखने को नहीं मिलेगा.

Choti Diwali आज… हनुमान जी की पूजा का है विशेष महत्व, जरूर अपनाएं ये टोटके

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें