पाटन- बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में अनशन कर रहे बीजेपी सांसद विजय बघेल के पक्ष में आज प्रदेश बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पाटन में जुटा. नेताओं ने अपने भाषणों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की, लेकिन इस बीच राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ऐसा कर गए कि सभी नेताओं के बीच कानाफूसी शुरू हो गई.

दरअसल नेताम ने अपने भाषण के दौरान भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगा दिए. जिस वक्त नेताओं ने मंच से यह नारा लगाया, सामने बैठा कार्यकर्ताओं का हुजूम आवाज में आवाज मिलाता चला गया. रामविचार नेताम के भाषण के दौरान मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, सांसद विजय बघेल समेत तमाम आला नेता बैठे थे. हालांकि नेताम ने अपनी गलती तुरंत ही भाप ली और भूपेश बघेल जिंदाबाद की जगह विजय बघेल जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. नेताओं ने कहा कि जुबान फिसलने की वजह से ऐसा हो गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है पाटन

पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा है. पिछले दिनों स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए आपराधिक प्रकरण के विरोध में दुर्ग सांसद विजय बघेल पाटन में आमरण अनशन पर बैठ गए थे. बघेल की मांग थी कि कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए. उनके आमरण अनशन के दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का पाटन दौरा चल रहा था. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, रमशीला साहू, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पाटन पहुंचे थे.

देखिये वीडियो …

https://youtu.be/bfaRmpPm__A