नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था. उनसे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) लगातार सवाल पूछ रही है. वहीं अब राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने हैरान कर देने वाली जानकारी दी है. सुनवाई के दौरान ईडी ने बताया कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इसके कारण उनकी याददाश्त चली गई है. हवाला से जुड़े कुछ कागजातों के सम्बन्ध में सत्येंद्र जैन से ईडी सवाल कर रही थी.
सत्येंद्र जैन के करीबियों के घर से मिले थे 2.85 करोड़ रुपए नकद
ईडी ने 6 जून को हाल ही में सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों के कई स्थानों पर छापेमारी की, जिन्होंने या तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सहायता की थी या मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रियाओं में भाग लिया था. इस छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए की नकदी और 1.80 किलो वजन के 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए थे.
कवि कुमार विश्वास ने कसा तंज
वहीं सत्येन्द्र जैन के याददाश्त वाले जवाब पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भारत रत्न कहकर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत-रत्न! हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई.” कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
ट्विटर यूजर्स ने जमकर सत्येंद्र जैन को सुनाई खरी-खोटी
ट्विटर पर जया दीक्षित नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “याददाश्त चली गई, ये ठीक है. सारी मिठाई और मलाई डकारते वक्त याददाश्त बहुत अच्छी थी और जब हिसाब देने का समय आया तो दिमाग की बत्ती गुल. ईमानदारी का ढोल पीटनेवाले इनके आका को कोई बता दो कि झूठ ही ऐसे रंग बदलता है. वैसे इनकी इस नौटंकी के लिये कौन सा अवार्ड होना चाहिए?” विजय स्वामी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “जो बीमार हैं, जिसकी याददाश्त चली गई, तो मंत्री पद पर अभी तक क्यों हैं? आत्ममुग्ध बौने इनको हटा क्यों नही रहें हैं?”
दो सप्ताह के लिए बढ़ाई गई सत्येंद्र जैन की हिरासत
इधर 13 जून को मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendar Jain) की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई. शहर की राउज एवेन्यू कोर्ट ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी, जिसमें उनसे पूछताछ की जा रही थी. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 31 मई को विशेष सीबीआई अदालत की न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने उन्हें 9 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया, जिसे आगे बढ़ाकर 5 दिन कर दिया गया. इनकी हिरासत की अवधि आज 13 जून सोमवार को समाप्त होने वाली थी. पिछली अदालत की सुनवाई के ठीक बाद राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते समय बेचैनी की शिकायत करने के बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक