खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में उस वक्त बीजेपी नेता मंच से गिर पड़े, जब वो नारा लगा रहे थे- प्रदेश का नेता कैसा हो…दरअसल, जिले  में 27 सितंबर को भाजपा की जनदर्शन यात्रा के दौरान आयोजित की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस यात्रा के बाद एक कार्यक्रम के लिए मंच लगाया गया था. जनता का अभिवादन करने और शिवराज के समर्थन में नारे लगवाने के बीच एक स्थानीय नेता यह भूल गए कि मंच कहां पर समाप्त हो रहा है और नीचे गिर गए. जिसके बाद वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें तुरंत उठाया. हालांकि नेताजी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

घटना जिले के झिरन्या से भीकनगांव की है. जहां शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जनदर्शन यात्रा निकाली थी. यात्रा के बाद आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय नेता जगदीश जायसवाल “प्रदेश का नेता कैसा हो……!” का नारा लगवाते हुए मंच से धड़ाम होकर जमीन पर आ गिरे. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. पलक झपकते ही हुए इस अजीबोगरीब घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने जल्दी से उन्हें उठाया. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान