स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया है. इस मुकाबले को भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली. मैच के दौरान अंपायर के द्वारा वाइड देने पर रोहित ने अंपायर को कुछ कहते सुने गए, जो माइक में रिकार्ड हो गया.

मैच के दौरान कप्तान रोहित अंपायर को कुछ कहते सुने गए. जो सोशल मीडिया में तेजी  से वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा अपने ही अंदाज में अंपायर को देखकर बोल पड़े, ‘ये वाइड किधर दे रहा है यार’.

बता दें कि  मैच के 8वां ओवर फेंक रहे रवि बिश्नोई  की बॉल पर चेज़ के पास से बॉल निकली और विकेट के पीछे रिषभ पंत ने कैच ले लिया. जिसके सभी खिलाड़ियों ने आउट देने की अपील की.  रोहित शर्मा जैसे ही रिव्यू लेने जाने लगे तभी अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया, ऐसे में रोहित शर्मा के मुंह से ये बात निकल गई.

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 से पहले इस टीम ने कप्तान का किया ऐलान, देखे कहीं आपकी फेवरेट टीम तो नहीं…

हालांकि, रिव्यू लेने के बाद अंपायर को वाइड देने के फैसले को वापस लेना पड़ा, क्योंकि बॉल बल्लेबाज के पैड को छूते हुए रिषभ पंत तक पहुंची थी, जिससे भारत को विकेट नहीं मिला.