रायपुर. प्रचार के सिलसिले में रायपुर की कोर्ट में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस नेता रुचिर गर्ग टकरा गये तो एक दिलचस्प वाकया सामने आया. दरअसल, दोनों ही नेता वकीलों से वोट मांगने के लिए रायपुर कोर्ट में पहुंचे थे. कोर्ट के अंदर दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हुई. लेकिन जब बृजमोहन कोर्ट में प्रचार के बाद बाहर निकल रहे थे तो बृजमोहन अग्रवाल को रुचिर गर्ग दिख गए. रुचिर गर्ग को देखते ही बृजमोहन गाड़ी रुकवाकर उतर गए.

रुचिर और बृजमोहन एक दूसरे के गले मिले. इसके बाद रुचिर गर्ग ने बृजमोहन से ‘वोट फ़ॉर कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा. जवाब में बृजमोहन ने अपने लिए समर्थन वोट फॉर बीजेपी कहकर मांगा. इसके बाद हालचाल जानकार दोनों नेता वहां से निकल गए. जिस वक्त ये वाकया हुआ उस वक्त रुचिर गर्ग और बृजमोहन दोनों के समर्थक मौजूद थे.

दरअसल, बृजमोहन और रुचिर गर्ग दोनों छात्र राजनीति में एक साथ अलग-अलग पार्टियों में थे. दोनों की दोस्ती बचपन की है. इसके बाद रुचिर गर्ग ने पत्रकारिता में अपने झंडे गाड़े. जबकि बृजमोहन अग्रवाल ने राजनीति में. दोनों की दोस्ती उस वक्त सुर्खियां बनी जब रुचिर गर्ग राजनीति में आए और पार्टी ने उन्हें पहले रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ लड़ाने का फैसला किया. हालांकि बाद में कांग्रेस ने अपना फैसला बदला और रुचिर गर्ग की जगह कन्हैया अग्रवाल को लड़ाने का फैसला किया.