रवि गोयल, जांजगीर चाँपा. क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार की रात्रि को पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जांजगीर के शारदा चौक में स्थित राधेश्याम टेंट हाउस से 400 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. मौके से सुरेंद्र नायक को टीम ने गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वहीं अवैध शराब की बिक्री करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मिली जानकारी के मुताबिक टेंट हाउस से 400 पेटी अवैध शराब की कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थित बनी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना कि उक्त शराब को चुनाव के दौरान मतदाताओं को बाटने के लिए रखी गई थी. वहीं प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.