अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शिकारियों ने वन रक्षक को रविवार को गोली मार दी. गोली वन रक्षक संतोष शर्मा के हाथ से आर पार हो गई. जिससे संतोष शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया. फिलहाल घायल अवस्था को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेः शिशु मंदिर पर सियासत: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘दिग्गी’ को किया चैलेंज, कहा- औकात है तो मदरसों पर बोलो

दरअसल, मामला जिले के देवरी थाना क्षेत्र सामान्य वन मण्डल के देवरी वन परिक्षेत्र के छिकरा बीट की है. जहां जंगल में 15 शिकारी शिकार करने के लिए आए थे. इस दौरान वन रक्षक संतोष शर्मा रोक रहा था. इसी बीच एक शिकारी से बंदूक छुड़ाते समय दूसरे शिकारी ने संतोष शर्मा पर फायर कर दिया.

इसे भी पढ़ेः डॉटर्स-डे पर समाज को शर्मसार करने वाली घटना, झाड़ियों में पड़ी मिली मासूम बच्ची

वन रक्षक पर फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद हेल्परों ने संतोष शर्मा को किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?