रायपुर। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है. इसका पालन कराने से लेकर कानून-व्यवस्था की तमाम जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है. पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, बेसहारा-बेसहाय और पलायन कर रहे श्रमिकों को शेल्टर होम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी से लेकर उनक खाने-पीने की भी तमाम जिम्मेदारियां पुलिस निभा रही है.

इन सबके बीच वो लोगों की मदद भी कर रही है. ऐसी ही एक तस्वीर राजधानी रायपुर से आई, जहां शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति कुछ घरेलू सामान खरीदने बाजार की ओर निकले थे. लेकिन उन्हें रास्ते में चक्कर आ गया और वो गिर पड़े. उसी दौरान वहां से गुजर रही उप पुलिस अधीक्षक मीता पवार की नजर उन पर पड़ी तो वे तुरंत ही बुजुर्ग के पास पहुंची. उन्हें फर्स्ट एड दिया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इस दौरान कई लोगों ने एक पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही मदद का वीडियो भी बना लिया. ऐसा ही एक वीडियो रायपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

देखिये वीडियो

आज सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि घेरलू समान लेने निकले थे उन्हें चक्कर आने की वजह से गिर पड़े। उप पुलिस अधीक्षक मीता पवार…

Posted by Raipur Police on Friday, April 3, 2020