नई दिल्ली. एक IIT का छात्र पिता की डांट से इतना आहत हो गया कि सुसाइड करने के लिए रेल की पटरी पर लेट गया. हालांकि मौके पर तुरंत GRP पहुंच गई और उसे समझा कर वहां से हटा दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन का है. नजदीक के गांव हिमांयूपुर का रहने वाला अनुज IIT का छात्र है. बताया जा रहा है कि अनुज का उनके पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्से में उसके पिता ने कह दिया कि अब अपना मुंह मत दिखाना. इस बात से छात्र बेहद आहत हो गया.

पिता की डांट से आहत होकर अनुज ने जान देने का फैसला किया और सीधा फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गया. वो स्टेशन पर टहलने लगा. तभी उसे एक ट्रेन आती दिखी. ट्रेन देखते ही वो पटरी पर कूद गया और ट्रैक पर ही लेट गया. छात्र को पटरी पर लेटा देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

मौके पर जीआरपी पहुंची और छात्र को वहां से उठाया. फिरोजाबाद जीआरपी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि युवक को उसके पिता ने डांट दिया था. इसी बात से वो परेशान होकर स्टेशन आ गया. उसने जान देने की कोशिश की. लेकिन हमारी टीम ने उससे बात करके समझाने की कोशिश की है. फिलहाल छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – 

CG में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा : CM बघेल की पहल पर 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया जा रहा हेलीकॉप्टर यात्रा, देखें वीडियो…

शासकीय अस्पतालों से मृतक के शवों को घर तक लाने में नहीं होगी दिक्कत, CM बघेल ने सभी जिलों में पर्याप्त शव वाहन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

दुर्ग में फिर बच्चा चोर के आरोप में मानसिक रोगी को पीटा, तीन दिन में यह दूसरा मामला, देखें VIDEO…

आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का महाआंदोलन आज, तीन संभागों में करेंगे चक्काजाम

हत्या की गुत्थी सुलझी : लड़की को छेड़ने से मना किया तो दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, 8 आरोपी गिरफ्तार

BREAKING NEWS : चलती बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, कई झुलसे