धीरज दुबे,कोरबा. प्रदेश में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी हाथी किसी को मौत के घाट उतार देते हैं,तो कभी किसी का घर उजाड़ देते है. लेकिन इस बार लगभग 30 हाथियों का झुंड अचानक गुरुवार को ग्राम आमडाड में बीच सड़क पर आ गया. जिससे कोरबा-धरमजयगढ़ मार्ग तकरीबन एक घंटे बाधित रहा.

रोड़ पर पहुंचे हाथी

बताया जा रहा है कि हाथियों का दल इस गांव में पहले से ही मौजूद है. जो गुरुवार को बीच सड़क पर आ गया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर हाथियों का जांगल की और खदेड़ा,इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक इस रोड़ पर जाम लगा रहा. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन हाथियों की मौजूदगी से गांव के लोग डरे हुए हैं.

कोरबा वन परिक्षेत्र के ग्राम आमाडाड के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी मौजूद

बता दें कि इससे पहले भी हाथियों ने जिले के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा गुरुवार को हाथियों ने तांडव मचाते हुए धरमजयगढ़ में एक के बाद एक 13 घरों को तहस-नहस कर दिया था. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वन विभाग क्यों लगातार हाथियों को रोकने में सफल नहीं हो पा रहा है. साथ ही लेकिन बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी ने गांव वालों को हिलाकर रखा हुआ है.