देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लागू हैं, जिसके चलते लोग एक बार फिर घरों में रहने को मजबूर हैं. इन पाबंदियों के चलते पुलिस का काम बढ़ गया है. वहीं बिहार में जारी लॉकडाउन के पहले ही दिन राजधानी पटना की सड़क पर एक महिला ने हंगामा कर दिया. सोशल मीडिया इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी पर सवार लड़की नियमों का उल्लंघन तो कर ही रही है. साथ ही पुलिसवालों से बदतमीजी भी कर रही है. लड़की इतने पर ही नहीं रुकती है, वह सीएम और पीएम को बीच सड़क पर खड़े होकर गालियां भी देने लगती है.

लॉकडाउन और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की आरोपी इस महिला ने कोरोना गाइडलाइंस के बहाने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है. मामला पटना के सबसे व्यस्त बोरिंग रोड इलाके का है. कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में हुए इसी तरह की घटना की की तर्ज पर पटना के बोरिंग रोड में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर एक्ट्रेस Payal Rohtagi का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर कहा…

दरअसल बिहार में लॉकडाउन के पहले दिन युवती रात में स्कूटी से घूमते नजर आई. बिना हेलमेट देख कर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया, इससे युवती आगबबूला हो गई. उसने पुलिस को जमकर सुनाया. यही नहीं लड़की ने वीडियो बना रहे रिपोर्टर की भी खबर ली साथ ही युवती बार-बार नीतीश सरकार के लॉकडाउन और सरकारी अस्पतालों की बदहाली पर जमकर गुस्सा निकाला है. वह वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे रही है. वीडियो में नजर आता है कि लॉकडाउन में स्कूटी से निकली महिला को पुलिस कर्फ्यू पास मांगने के लिए रोकती है. इसके बाद लड़की भड़क जाती है और पुलिसवालों से बदतमीजी करती है.

इसे भी पढ़ें- गोवा में हो रही टीवी शो की शूटिंग, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने किया विरोध, VIDEO VIRAL

ये पूछे जाने पर कि किस कारण से बाहर निकली है तो युवती ने कहा उसे गांव जाना है, इसलिए वो गाड़ी की तलाश में निकली है लेकिन गाड़ी नहीं मिली और बिना हेलमेट के होने पर पुलिस ने उसका चालान काट दिया. युवती ने गुस्से में कहा कि अगर उसका चालान कटता है तो वो भी नीतीश कुमार का चालान काटेगी. बहरहाल काफी देर तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा और वहां से गुजरने वाले लोगो ने इस घटना के वीडियो भी खूब बनाए, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं.

देखिए वीडियो