दुनिया की मशहूर कार कंपनियों में से एक फोर्ड (Ford) कंपनी की कार को गधे के खींचने का एक वीडियो सामने आया है. ये पूरा मामला जयपुर का है और यहां एक ग्राहक ने कंपनी की खराब कार को गधे से खींचवाकर केएस फोर्ड शोरूम पहुंचा.

जयपुर के मालवीय नगर के इंडस्ट्रीज एरिया से केएस फॉर्ड (Ford) के शोरूम तक गाड़ी को गधे से खिंचवाने वाले गाड़ी मालिक अर्जुन मीणा का आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से परेशान है. यह गाड़ी खरीदने के कुछ दिन बाद ही गाड़ी का गियर बॉक्स खराब हो गया था. डीलर और वर्कशॉप वालों को शिकायत करने के बावजूद भी गियर बॉक्स को कभी चेंज नहीं किया.

अर्जुन सिंह मीणा कहते हैं कि वे फोर्ड (Ford) के ऐसे कस्टमर हैं, जो एक ही कलर की फूड इंडेवर गाड़ी दो बार गाड़ी है. पहले 2016 में खरीद थी. उसे साल 2020 तक चलाया. पांच साल में उस गाड़ी में हमेशा स्टेयरिंग बॉक्स की दिक्कत रही. उसी समस्या से परेशान होकर पहली वाली गाड़ी साल 2020 में बेच दी और उसी कलर की उसी कंपनी की दूसरी गाड़ी खरीद ली.

अब दस माह से हो रहे परेशान 7 दिनों तक अलग-अलग विरोध प्रदर्शन के बाद वे गाड़ी के साथ क्या करने वाले है, ये जानने के लिए ये वीडियो पूरा देखें.