दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी। डिब्बे का जॉइंट पावर टूटने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। जिसमें क़रीब 25 यात्री चोटिल बताये गए हैं। हादसे के बाद रेलवे इंजीनियर और अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोगी को जोड़कर आगे रवाना कराया गया।

दरअसल, शामली में हिंड रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर की कपलिंग टूट गई। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि स्पीड कम होने से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन डिब्बा का जॉइंट पावर टूटने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। जिससे लगभग 25 यात्रियों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है।

इस हादसे के बाद रेल रूट बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के इंजीनियर से लेकर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोगी को जोड़कर आगे रवाना कराया। सहारनपुर से चलकर दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 04402 की प्रेशर पाइप व जॉइंट पेन टूट गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

लोगों का कहना है कि ट्रेन की स्पीड कम थी। जिससे हादसा होने से बचा। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और भगदड़ के दौरान करीब 25 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि चश्मदीद का कहना है कि जैसे ही ट्रेन हिंड स्टेशन पर चलना शुरू हुई। ट्रेन की स्पीड करीब 15 या 20 की रही होगी। तभी अचानक यह हादसा हुआ। हादसा होने के दौरान पैसेंजर में सवार यात्री कूदकर भागने लगे। इस दौरान 25 से ज्यादा लोग को चोट आई है।