रायपुर। बीते कुछ दिनों से राजनीतिक और मीडिया गलियारे में एक चर्चा बड़े जोर-शोर हो रही है. चर्चा ये कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कौन बड़ा नेता है जो बीजेपी में जा रहा है ? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है, लेकिन कहीं से जवाब मिल ही नहीं रहा है. रविवार को केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा की प्रेसवार्ता में यही सवाल पूछा गया, लेकिन जवाब मिला नहीं. ये और बात रही कि सवाल सुनते ही मंत्री सहित पत्रकार भी हैरत में पड़ गए. और छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री और स्थानीय नेता भी जो केन्द्रीय मंत्री के साथ प्रेसवार्ता में मौजूद थे.

चर्चा है कि गुजरात, यूपी के बाद छत्तीसगढ़ से भी एक बड़े कांग्रेस नेता का बीजेपी में प्रवेश होने वाला है. कांग्रेस नेता का बीजेपी प्रवेश राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कराएंगे. दिल्ली में कांग्रेस छोड़ने और भाजपा से जुड़ने का कार्यक्रम होगा. हालांकि बहुत से कांग्रेसियों और कुछ बीजेपी वालों से हमने बात की लेकिन सभी ने हैरानी जताते हुए इस चर्चा को एक सिरे से खारिज कर दिया.

संघ से जुड़े विश्वनीय सुत्र की माने तो वे खुद उस वरिष्ठ कांग्रेसी के तलाश में है जिनका भाजपा प्रवेश अमित शाह कराने जा रहे हैं.  जानकारी कहीं से पुष्ट नहीं है फिर भी यह कहा जा रहा कि सप्ताह-पंद्रह दिन में वरिष्ठ कांग्रेसी, कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में चले जाएंगे.

हम लगातर इस चर्चा की पड़ताल कर रहे हैं, कांग्रेस नेताओं से भी टोह ले रहे हैं, चर्चा फिलहाल तक तो चर्चा ही बनी हुई है. लेकिन जहां से दावा किया गया है उस दावे में सच्चाई कितनी है इसके लिए अभी सप्ताह भर का इंतजार करना होगा.