स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में अबतक कई मुकाबले हो चुके हैं, और धीरे-धीरे सभी टीम लय भी पकड़ चुकी हैं तो वहीं खिलाड़ियों की धमाचौकड़ी भी जारी है, कोई अपनी बल्लेबाजी से दनादन रन बना रहा है, तो कोई गेंदबाजी से विकेट निकाल रहा है कोई सिक्सर पे सिक्सर लगा रहा है, तो कोई गेंदबाजी में बेस्ट फिगर बना रहा है, देखा जाए तो इस आईपीएल में एक से एक खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और इकने बीच कंपटीशन भी अच्छी चल रही है।
जानिए बल्लेबाजी के असली लीडर्स
आईपीएल सीजन-12 में अगर बल्लेबाजी में अबतक के असली लीडर्स की बात करें, तो ऑरेंज कैप जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के पास रहता है, वो अभी डेविड वॉर्नर के पास है, डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अबतक 574 रन बनाए हैं और टॉप पर हैं, साथ ही अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं, वहीं सबसे ज्यादा सिक्सर का रिकॉर्ड अभी आंन्द्रे रसेल के पास है, रसेल ने सीजन-12 में 42 सिक्सर लगाकर अभी नंबर-1 बने हुए हैं, मौजूदा सीजन में एक मैच में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के ही बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के नाम है, बेयरस्टो ने 114 रन की पारी खेलकर अभी ये रिकॉर्ड अपने पास रखा है। बेस्ट स्ट्राइक रेट में भी अभी रसेल ही आगे चल रहे हैं, रसेल का अभी स्ट्राइक रेट 209.27 है, तो वहीं सबसे ज्यादा चौके आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी डेविड वार्नर ने लगाए हैं वार्नर के नाम इस सीजन में अभी 50 चौके हैं।
गेंदबाजों के असली लीडर्स
वहीं बात आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक खेले गए मुकाबलों में गेंदबाजों के असली लीडर्स की करें तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबादा के पास अभी पर्पल कैप है, रबादा 23 विकेट लेकर अभी पर्पल कैप पहने हुए हैं, एक मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम है, जिन्होंने 12 रन खर्च करके एक ही मैच में 6 विकेट लेने का करिश्मा किया था। बेस्ट बॉलिंग एवरेज सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मोहम्मद नबी के नाम है, नबी ने 12.42 की औसत से अबतक गेंदबाजी की है। वहीं बेस्ट इकॉनमी से गेंदबाजी करने के मामले में भी मोहम्मद नबी आगे हैं, मोहम्मद नबी ने अबतक के मुकाबलों में 5.49 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है, जबकि सबसे ज्यादा अपनी गेंदबाजी में डॉट बॉल करने का रिकॉर्ड आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने पास रखा है, दीपक चाहर ने 126 डॉट बॉल किए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-12 में हुए अबतक के मुकाबलों में ये बल्लेबाजी और गेंदबाजी के असली लीडर्स हैं, अभी आईपीएल के मौजूदा सीजन में कई मैच बाकी हैं, देखना दिलचस्प होगा कि इन नामों में कितना बदलाव होता है, या फिर यही नाम और बड़े फिगर के साथ अपनी धाक जमाए रहते हैं।