रजनी ठाकुर, रायपुर। 3 महीने की इस बच्ची को देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी.. कहानी ऐसी की मानवता भी शर्मा जाए…ज़ख्म ऐसा कि वह भी रो पड़े.. लेकिन उन्हें थोड़ी भी शर्म नहीं आई.. इस फूल सी नाजुक मासुम पर तरस नहीं आया.. उनके हाथ जरा भी कांपे नहीं.. जब इस मासूम को वो जला रहे थे.. कहने को तो नाना-नानी थे..लेकिन काम ऐसा किया जो शैतान भी करने से पहले हजार बार सोचे..

 

जब ये सिर्फ एक महीने की थी, बच्ची को हंसिये से जला दिया गया था..2 महीने तक मौत से लड़ने के बाद बच्ची को बचाया जा सका है…पर हालत अभी भी नाजुक है..

मामला छत्तीसगढ़ के नहोराभाटा का है…जहां के रहने वाले पुसायु चतुर्वेदी ने अपने सास-ससुर पर अपनी एक महीने की बच्ची को हसिया से जलाने का आरोप लगाया है..

उसका कहना है की बच्ची के पैदा होने के समय पति-पत्नी में विवाद हो गया था.. जिसके बाद पत्नी ने मायके में ही रहने की जिद्द की और अपने मां-बाप के पास रहने चली गयी..

जिसके बाद पुसयु ने कई बार पत्नी को मनाने की कोशिश की..पर और विवाद बढ़ता गया और एक दिन ससुराल से फ़ोन आया की बच्ची की हालत गंभीर है और उसे देखने चले आये…पहुँचने पर पता चला की बच्ची को हासिये से जलाया गया है…

अब ये पिता अपनी बच्ची को लेकर मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचा है..ताकि बच्ची का इलाज कराया जा सके…