नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अगले महीने 18 से 22 जून तक इंग्‍लैंड में पहले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताबी (WTC 2021) मुकाबला खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है. यदि फाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता या फिर टाई हो जाता है, तो कौन सी टीम विजेता होगी ?

आईसीसी के मुताबिक मैच के ड्रा या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा. आईसीसी की ओर जानकारी दी गई है कि अगर फाइनल मैच ड्रॉ होता है, तो इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप के ज्वाइंट विनर होंगे. मैच टाई होने की स्थिति में भी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप दोनों टीमें आपस में शेयर करेंगी.

इसे भी पढ़ें- 

आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व डे का एलान भी किया है. 18 से 22 जून के बीच बारिश या अन्य किसी कारण से मैच का वक्त बर्बाद होता है तो हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुकाबले को 23 जून तक आगे बढ़ाए जा सकता है.

    • शॉर्ट रन: थर्ड अंपायर ऑन फील्‍ड अंपायर के शॉर्ट रन के किसी भी कॉल की अपने आप ही समीक्षा करेगा और अगली गेंद फेंके जाने से पहले ऑन फील्‍ड अंपायर को निर्णय के बारे में सूचित करेगा.
    • प्‍लेयर रिव्‍यू: क्षेत्ररक्षण कप्तान या आउट हुआ बल्लेबाज अंपायर से पुष्टि कर सकता है कि एलबीडब्‍ल्‍यू के लिए खिलाड़ी का रिव्‍यू शुरू करने का फैसला लेने से पहले गेंद को खेलने की वास्‍तविक कोशिश की गई है.
    • डीआरएस रिव्यू: एलबीडब्ल्यू समीक्षाओं के लिए, स्टंप के चारों ओर समान अंपायर के कॉल मार्जिन को ऊंचाई और चौड़ाई दोनों के लिए सुनिश्चित करने के लिए विकेट ज़ोन के ऊंचाई मार्जिन को स्टंप के शीर्ष पर उठा दिया गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material