Pawan Singh: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) में बिहार (Bihar) की काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह श्हर (Bhojpuri actor Pawan Singh) जारों लोगों की मौजूदगी में मंच पर अपना कर्ता उतारकर अपने एक सास समर्थक को पहना दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पवन सिंह ने अपना कुर्ता उस शख्स को क्यों दिया और कौन है ये खास शख्स…

BJP नेता T Raja Singh ने लीक कर दी हैदराबाद की रिजल्ट, बोले- इस बार भी हम… तो क्या ओवैसी के सामने असफल हो गईं माधवी लता?

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। वह क्षेत्र में जहां भी जा रहे हैं, वहां लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए खड़ी नजर आ रही है।

अमित शाह ने UCC लागू करने की दे डाली डेडलाइन, इस दिन से देश में होगा लागू….वन नेशन-वन इलेक्शन पर भी कही बड़ी बात

अब भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पवन सिंह के पास एक शख्स नजर आ रहा है। उसके शरीर पर कपड़े नहीं है। वह युवक नंगे बदन भीषण गर्मी और कड़ी धूप में खड़ा है। वीडियो में दिख रहा है कि पवन सिंह कड़ी धूप में अपना कुर्ता उतारकर युवक को पहना देते हैं। इसके बाद पवन सिंह ने खुद के शरीर पर गमछा ओढ़ लेते हैं।

Cyclone Remal Live: 135 km की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘रेमल’, तटीय इलाकों में हुई भारी तबाही, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

… तो यह पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला यह कै कि मंच के नीचे यह शख्स खड़ा था, जो पवन सिंह का बड़ा फैन है। इसी बीच पवन सिंह ने उसे मंच पर हाथ देकर ऊपर खींचा और फिर उससे गाना गाने को कहा। जब पवन सिंह के पक्ष में उनके फैन ने गाना गाया तो उसी बीच भोजपुरी सिंगर ने अपना कुर्ता उतार कर सीधा इस शख्स को पहना दिया। साथ ही साथ उस शख्स के लिए गाना भी गाया। इस दौरान पवन सिंह ने जनता से वोट के लिए अपील भी की।

ज्वेलरी शॉप, 30 घंटे की रेड और 26 करोड़ कैश जब्तः IT के 50 अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई, फर्नीचर तोड़कर निकाले 500-500 की गड्डियां

बीजेपी ने दिया था आसनसोल सीट से टिकट

बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat) से टिकट दिया था। मगर उन्होंने उसे वापस कर दिया और फिर काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए। काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ से उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) मैदान में हैं।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H