सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर/ मुंबई। कलर्स टीवी के फेमस शो बिग बॉस में इन दिनों राखी सावंत का अलग रूप देखने को मिल रहा है, सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों सबको डरा रही है. राखी सावंत का कहती है कि उनके अंदर जुली की आत्मा घुसी है.
बिग बॉस ने राखी सावंत को एक टास्क दिया है, और उसी टास्क के जरिए राखी ने बिग बॉस के सदस्यों की नींद हराम कर रखी है. इन दिनों राखी का ध्यान राहुल महाजन पर है. राखी आज बिग बॉस में राहुल की धोती फाड़ती हुई नजर आएंगी. राखी का मानना है कि राहुल ने उनके साथ दोस्ती नहीं निभाई है.
कल के एपिसोड में भी राखी ने हंगामा किया और हंगामा उस दौरान किया जब जैस्मीन ने राखी को मास्क पहनाने की कोशिश की. राखी ने कहा कि उनकी नाक में चोट लगी है, इसलिए वो मास्क नहीं पहनेंगी. नाक में लगी चोट को दिखाने वो डॉक्टर के पास भी गई थी.
राहुल महाजन ने राखी के बिहेवियर की वजह उसका अकेला होना बताया है. राहुल ने ये बात सोनाली फोगाट और अर्शी खान से बातचीत के दौरान कही.
राहुल का कहना है कि वह बहुत अकेली हो चुकी है. इसलिए वो ऐसा बर्ताव करती है.. मैं उससे काफी बार मिला हुं वो मुझे दोस्त कहती है. राखी ने मुझे बताया है कि उसके पति का नाम रितेश है लेकिन दोनो दो साल से मिले भी नहीं है.. वह दिमागी रूप से अकेली है.. मां बीमार है और पिता इस दुनिया में नहीं है..