WI vs BAN T20I Series: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचो की टी20 सीरीज खेलना है. जिसके लिए दोनों देशों ने अपना-अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. देखिए…
WI vs BAN T20I Series: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही, जबकि वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. यह टी20 सीरीज 15, 17 और 19 दिसंबर को किंग्सटाउन के सेंट विंसेंट स्टेडियम में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के बाद अब वेस्टइंडीज ने भी अपना स्क्वाड जारी कर दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं. जॉनसन चार्ल्स की वापसी हुई है, जो पिछली दो टी20 सीरीज में फिटनेस की वजह से बाहर थे. इसके अलावा केसी कार्टी को पहली बार वेस्टइंडीज टी20 टीम में शामिल किया गया है. रोवमन पावेल टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, जबकि ब्रेंडन किंग उपकप्तान होंगे.
केसी कार्टी को पहली बार मौका
केसी कार्टी को इस सीजन के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह दी गई है. वो पहली बार टी20 टीम में शामिल किए गए हैं. जायडन सील्स को सिर्फ तीसरे टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड
- कप्तान: रोवमन पावेल
- उपकप्तान: ब्रेंडन किंग
- अन्य खिलाड़ी: केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, टेरेंस हिंड्स, अकील होसेन (पहले दो मैच), जायडन सील्स (तीसरे मैच के लिए), अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, ओबेद मैकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर.
WI vs BAN T20I Series: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज शेड्यूल
- पहला मैच: 15 दिसंबर 2024
- दूसरा मैच: 17 दिसंबर 2024
- तीसरा मैच: 19 दिसंबर 2024
- स्थान: सभी मैच किंग्सटाउन के सेंट विंसेंट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
WI vs BAN T20I Series: बांग्लादेश टीम में भी हुआ बदलाव
बांग्लादेश टीम ने पहले ही अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी थी. टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ग्रोइन इंजरी के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह लिटन दास कप्तानी करेंगे.
बांग्लादेश टीम का स्क्वाड
लिटन कुमार दास (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, आफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपोन मोंडाल.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक