स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी अपना पहला डे-नाइट टेस्ट अपने घरेलू मैदान में ही खेल रहे हैं, जहां उन्होंने बतौर विकेटकीपर एक खास एचीवमेंट भी हासिल कर ली है, जिसके बदौलत अब वो भारत के दिग्गज विकेटकीपर्स के क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
रिद्धिमान साहा बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं, वैसे तो रिद्धिमान साहा भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर भी बन गए हैं जो टीम इंडिया की ओर से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
इसके लिए पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए रिद्धिमान साहा ने उमेश यादव की एक गेंद पर विकेट के पीछे कैच पकड़ते ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जिसकी बदौलत अब वो भारतीय विकेटकीपर के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
रिद्धिमान साहा ने उमेश यादव की गेंदबाजी में बांग्लादेश के बल्लेबाज इस्लाम का कैच पकड़ते ही विकेट के पीछे अपना 100वां शिकार कर दिया। इसके साथ ही ऐसा करने वाले रिद्धिमान साहा भारत के पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं।
विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा से ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में नयन मोंगिया, किरन मोरे, सैय्यद किरमानी, और एम एस धोनी हैं।