जींस पहनने से रोकने पर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों की तीन महीने पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पुष्पा टुडु जींस पहनकर सार्वजनिक जगहों पर जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति को इस पर एतराज था.

बता दें कि, घटना झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत जोरभिठा गांव की है. जोरभिठा गांव के आंदोलन टुडू और पड़ोस के गांव दूधकेबड़ा निवासी पुष्पा टुडु की शादी तीन महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पुष्पा टुडु जींस पहनकर सार्वजनिक जगहों पर जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति को इस पर एतराज था.

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पुष्पा टुडु पास के गोपालपुर गांव में लगे मेले में जींस पहनकर गई थी. मेले से लौटने पर पति ने उसे आगे से जींस पहनने से मना किया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो बीते 12 जुलाई की रात पुष्पा ने अपने पति पर चाकू से कई बार वार कर दिया. बुरी तरह घायल आंदोलन टुडू को इलाज के लिए धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहां बीती रात उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता कणेश्वर टुड़ू की शिकायत पर पुष्पा टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है.