न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मामूली विवाद (Minor Dispute) कब विकराल रूप (Monstrous Form) धारण कर ले, यह कह पाना मुश्किल है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Murder) कर दिया। वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले जागेश्वर अगरिया, अपनी पत्नी रानी अगरिया और मां राम बाई अगरिया के साथ 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां कार्यक्रम में रानी का पति जागेश्वर शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मांग रहा था। पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच विवाद हुआ। जिससे पत्नी रानी अपनी सास रामबाई के साथ पति जागेश्वर को छोड़कर घर वापस लौट आई।
यह बात उसके पति को नागवार गुजरी और गुस्से में घर वापस आया फिर पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें