पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश में वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी वन्य जीवों की चोरी छिपे तस्करी हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो वन्यजीव तस्करों से टाइगर के नाखून बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। मंडला जिले की अंजनिया पुलिस ने दो वन्यप्राणी तस्करों को गिरफ्तार किया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से टाइगर के नाखून बरामद किए।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम माधोपुर नेशनल हाइवे-30 में हर्राभाट रामनगर की ओर से 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल से नैनपुर सिवनी तरफ टाइगर के नाखूनों लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर पेंट की जेब में रखे टाइगर के दो नाखून मिले। पुलिस ने आरोपियों से बाइक, टाइगर के नाखून जब्त कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। जानकारी लाखन सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी अजानिया ने दी है।

बड़ा हादसा टलाः बिजली गुल होने से लिफ्ट बीच में फंसी, दो बच्चे समेत 3 लोग फंसे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H