स्पोर्ट्स डेस्क- क्या आईपीएल में अब 8 नहीं बल्कि 10 फ्रेंचाईजी टीम हिस्सा लेंगी, ये खबर इन दिनों सुर्खियों में है, दरअसल बीच-बीच में यह बातें उड़ती रही हैं कि आईपीएल में फ्रेंचाईजी टीमों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और कई बार यह बातें सुनने में भी आ रही थी कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, अभी आईपीएल में अभी 8 फ्रेंचाईजी टीम हैं।

आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों की संख्या 10 हो सकती है दो और नई टीम में शामिल की जा सकती हैं और इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना आम बैठक जो 24 दिसंबर को होनी है जिसमें आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी बैठक के एजेंडे में नए उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है बीसीसीआई ने एजीएम बुलाने से पहले सभी मान्य इकाइयों को 21 दिन पहले 23 बिंदुओं का एजेंडा भेजा है।

इस एजेंडे में सबसे अहम बिंदु आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाना है समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका की आरपीजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक नई टीमें बनाना चाहते हैं जिनमें से एक टीम अहमदाबाद से होगी बैठक में इस पर भी बात की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को ही यह जिम्मेदारी दी जाएगी।