वेंकटेश द्विवेदी, सतना। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की एक लोकसभा सीट एवं 3 अन्य विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. कांग्रेस ने सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कल्पना वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. कल्पना वर्मा वैसे तो नेत्री रूप में कांग्रेस पार्टी में लम्बे समय से सक्रिय रही हैं, लेकिन 2018 में पहली बार रैगांव विधानसभा से चुनाव लड़ी थी. हालांकि वे बीजेपी के जुगल बागरी से 17 हजार वोटों से हार गई थीं. जिन्हें एक बार फिर पार्टी ने उपचुनाव में मौका दिया है.
इसे भी पढ़ेः MP में 30 लाख रुपए की मोबाइल चोरीः बिग बॉक्स में पांच चोरों ने सुबह 5 बजे वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद
कल्पना वर्मा कोठी वार्ड क्रमांक-2 से जिला पंचायत सदस्य रही है. राजनीतिक पृष्ठ भूमि की बात करें तो उनके परदादा बाला प्रसाद चौधरी 1972 से 1977 में कांग्रेस विधायक रहे हैं, लेकिन इसके बाद इस विधानसभा में कांग्रेस को मौका नहीं मिला. बीजेपी का परचम रहा है. इसलिए सुरक्षित रही रैगांव विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. लेकिन इस बार जनता के मुद्दे और विकास से मतदाता के मत का ऊंट किस करवट बैठता है ये देखना होगा.
इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में लंदन से आए NRI के साथ सुरक्षा गार्डों ने की अभद्रता, थाने में की शिकायत
रैगांव में भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के कारण उपचुनाव हो रहे हैं, जबकि जोबट सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद खाली हुई है. कांग्रेस ने दो अक्टूबर को पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से नितेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. नितेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर के पुत्र हैं. बृजेंद्र सिंह के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है. भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए अभी तक किसी भी सीट के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
इसे भी पढ़ेः पति-पत्नी का अपहरण कर हत्या करने वाले 4 को दोहरे उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक