राजनांदगांव. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में घुसपैठ तेज हो गई है. जहां एक ओर कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने घुसपैठ करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वही अब कांग्रेस ने भी इस क्षेत्र में घुसपैठ शुरू कर दी है. और इस घुसपैठ का जिम्मा कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का सौपा है. जिसका सिंहदेव निर्वाहन बखूबी कर रहे रहे.

वे इस विधानसभा क्षेत्र में गुपचुप तरीके से जनसंपर्क अभियान में जुट गये है. टीएस सिंहदेव अपने इस अभियान के तहत दो दिवासीय राजनांदगांव प्रवास पर है, जहां उन्होंने शनिवार को न केवल क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्र के वरिष्ठजनों,बुद्धजीवियों,नेताओं, यवाओं सहित अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात की बल्कि उनसे कांग्रेस के घोषणा पत्र के लिए सुझाव भी मांगे. इस दौरान वे आम जनों के साथ जमीन पर बैठ कर पत्तल पर खाने खाते दिखे इसके अवाला उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी भी पिलाया.

सिंहदेव ने अपने इस अभियान से जुड़ी कई तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा भी जा रहा है. वही लोगों के बीच यह भी चर्चा जोरो पर है कि यही इस बार भाजपा के सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सिंह से तो नहीं है. यदि ऐसा हुआ तो किसी की होगी जीत और किसकी होगी हार. इस बात को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है.

यू तो विधानसभा चुनाव को अभी भी कुछ महिने बाकी है, लेकिन इसके पहले ही सभी पार्टीयों के नेता लोगों के दिलों में जगह बनाने में जुट गए है. सभी नेता लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ना चाहता है और यही कारण है कि ये नेता कही आंदोलन, तो कही पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे है. यहा तक की कई बड़े नेताओं ने जो अब जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दी दिया है.

ऐसे में यह देखना खास होगा की क्या नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के क्षेत्र में घुसपैठ में कामयाब हो सकेंगे या नही. क्योंकि इस सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. इसके पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने भी इस बार यहा से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर जमकर सुर्खिया बटोरी है.