कांकेर। छात्रों का भविष्य निर्माण करने वाले शिक्षक अपना ही चरित्र निर्माण नहीं कर सके और सारी मर्यादाएं तार-तार कर दीं. शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में बच्चों से मुर्गा पकवाया. दारू पी और फिर बच्चों से ही जूठन फिंकवाया. इस पार्टी के लिए बाकायदा छात्रों से चंदा भी लिया. इतना ही नहीं, सरस्वती साइकिल देने के लिए 56 छात्राओं से डेढ़-डेढ़ सौ रुपए भी वसूल किए.

यह मामला, जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर नरहरपुर विकासखंड के जामगांव के  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. शिक्षक दिवस का हवाला देकर स्कूल में बच्चों की समय से पहले ही छुट्टी कर दी गई. इसके बाद पार्टी की तैयारी शुरू हुई. कुछ बच्चों को स्कूल में रोक लिया गया. सामान पहले से ही तैयार था. बताया गया है कि शाला भवन से लगे बालक हॉस्टल के किचन में छात्रों से चूल्हे पर मुर्गा-भात बनवाई गईं. इसके बाद मुर्गा-दारू पार्टी शुरू हुई.  छात्रों को ही मुर्गा दारू परोसने के लिए कहा गया. अंत में बच्चों को जूठन भी फेंकना पड़ा.

शिक्षक ने छात्रा से की थी छेड़छाड़

15 दिन पूर्व यहां के एक शिक्षक ने शराब के नशे में एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. अफसरों से इसकी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बताया जाता है कि यह शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है. 29 अगस्त को पालकों ने इन्हें स्कूल परिसर में शराब के नशे में धुत्त पाया गया था. इसे लेकर बैठक भी हुई,  लेकिन आरोप है कि ग्रामीणों ने शिक्षक से लंबी रकम लेकर मामला रफा-दफा करवा दिया था. शाला में पदस्थ एक चपरासी भी अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है. जिससे विद्यार्थी हलाकान है.  इधर प्रभारी प्राचार्य सराुराम मंडावी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को विदाई पार्टी दी जा रही थी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि एकाध दिन की पार्टी से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, यह हमारा मामला है. जबकि जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू मामला गंभीर होने की बात कह रहे हैं. उसके बाद भी डीईओ साहब को शिकायत का इंतजार है. तभी तो साहब कह गए कि आरोप सही पाए गए तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.⁠⁠⁠⁠