रायपुर. चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के व्यापारी एकता पैनल के जीत का सिलसिला शुरू हो चुका है. 6 जिलों में व्यापारी एकता पैनल के 10 प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है. बालोद जिला से मंत्री पद के लिए समीर गुप्ता को चुना गया है. वहीँ सरगुजा उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल से बाबूलाल अग्रवाल और मंत्री पद के लिए मुकेश अग्रवाल का निर्विरोध चयन हुआ है.

साथ ही आपको बता दें कि मुंगेली जिला से उपाध्यक्ष पद से जेठमल कोडडिया और मंत्री पद के लिए मुकेश अग्रवाल,गरियाबंद जिला से ईश्वरी साहू उपाध्यक्ष और लालचंद मेध्वानी , धमतरी जिला से कैलाश कुमार उपाध्यक्ष और अनिल अग्रवाल मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

गौरतलब है​ कि चैंबर पर पिछले 30 सालों से अपना कब्जा बनाने में एकता पैनल कामयाब रही है. इस बार भी इसकी दावेदारी प्रबल दिखाई दे रही है. आने वाले वर्ष में राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश भर में व्यापारी मतदाताओं का एक बड़ा समूह है. जिसे साधने के लिए आने वाले समय में राजनीतिक दल भी सीधे तौर पर दिलचस्पी दिखाएंगे.