सर्दियों के मौसम में लड़कियां अक्सर कन्फ्यूजन में रहती हैं कि फैशनेबल कैसे दिखा जाए, लेकिन यह इतना ज्यादा भी मुश्किल नहीं होता है. विंटर सीजन में अगर कुछ आउटफिट्स और एक्ससरीज को अपने वार्डरोब में शामिल कर लिया जाए तो स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही आउटफिट के बारे में बताएंगे जिसे आपको अनिवार्य रूप से अपने वार्डरोब में अभी शामिल कर लेना चाहिए ताकि इस पूरे विंटर में आप स्टाइलिश दिखें. आइए जानते हैं क्या आउटफिट carry करें.

टर्टल नेक स्वेटर

सर्दियों के सीजन में अपने वार्डरोब में टर्टल नेक स्वेटर जरूर शामिल करें, इसमें कुछ शॉर्ट तो कुछ लॉन्ग स्वेटर ले सकती हैं. इससे फायदा ये होता है कि लेयर बॉटम आउटफिट में आपको प्रॉब्लम नहीं होती. वहीं लॉन्ग स्वेटर को आप पेंसिल पैंट के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

ओवर साइज हुडी

सर्दियों के दिनों में ओवर साइज हुडी आपको कैजुअल और कूल लुक देती है. इसे कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में पहना जा सकता है. बस ध्यान रखें कि ऑफिस के लिए फंकी प्रिंट्स की बजाय सिंपल हुडी चुनें, साथ ही ज्यादा ब्राइट कलर की बजाय ऑलिव, ब्लैक, बेज जैसे रंग चुनें.

लॉन्ग कोट

लॉन्ग कोट carry करने से क्लासी लुक मिलता है, इस बात में कोई दो राय नहीं है. यह आपको कड़कती ठंड में पूरी तरह से बचाए रखने में हेल्पफुल होता है, साथ ही इसे किसी भी स्वेटर के साथ पेयर करके नया लुक क्रिएट किया जा सकता है. इसलिए अपनी वार्डरोब में कम से कम दो सिंपल लॉन्ग कोट शामिल कर सकती हैं.

लॉन्ग बूट्स

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए स्पोर्ट्स शूज के साथ ही अपनी वार्डरोब में लॉन्ग बूट्स को भी जगह दें. इस वक्त लेदर के साथ ही वेलवेट वूट्स काफी ट्रेंड में हैं. Read More – India vs Australia T20 Match : पहले मैच के दौरान JioCinema ऐप हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान …

डेनिम

शॉर्ट डेनिम जैकेट का फैशन कभी पुराना नहीं होता, सर्दियों के दिनों में इसे अपने ड्रेसिंग कलेक्शन में शामिल करना एक अच्छा आइडिया रहता है. हुडी वाली जैकेट भी ट्राई की जा सकती है.

मफलर

सर्दियों का सीजन हो और वार्डरोब में मफलर को जगह न दी जाए तो कुछ अधूरा सा लगता है. चेक वाले मफलर तो हमेशा ट्रेंड में रहते ही हैं, इसके साथ ही ब्लैक, ब्राउन, मैरून और एक लाइट पिंक कलर के सिंपल मफलर को भी अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाएं. फिर देखें कि कैसे हर आउटफिट में आपको स्टनिंग लुक मिलता है.