रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस बार शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी. वर्तमान सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का 12वां सत्र 13 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगा. सत्र में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयकों पर चर्चा होगी. इस बार विधानसभा का सत्र (Assembly Session) काफी हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि बारदाने की कमी, धर्मांतरण और शराबबंदी पर घमासान होने के आसार दिख रहे हैं.

विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, विस अध्यक्ष महंत से मुलाकात करने पहुंचे संसदीय कार्यमंत्री चौबे..

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सवालों की झड़ी लगा देगा, वहीं सरकार ने भी जवाब देने की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में शीतकालीन सत्र में हंगामे के आसार हैं.

इन मुद्दों पर होगा हंगामा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं. दरअसल सत्र के दौरान झीरम घाटी मुद्दे पर नए जांच आयोग के गठन का मामला जोर पकड़ सकता है. इसके अलावा धान खरीदी और मिड डे मील में रेडी टू ईट योजना को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.

BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली’ लागू किए जाने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

प्रदेश के किसान राजनीति का केंद्र बिंदु हैं, ऐसे में धान खरीदी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. इन सभी मुद्दों पर विधानसभा में हंगामे की संभावना है.

एक पंथ, दो काज : खरीदी केन्द्र में धान बेचने के साथ किसान लगा रहे कोरोना की वैक्सीन…

5 बैठकें होंगी
बता दें कि अधिसूचना के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल 5 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान अनुपूरक बजट सहित कई विधेयकों को लेकर चर्चा होगी.

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला