दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर युवराज सिंह की पूर्व भाभी आकांक्षा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार युवराज की भाभी अपने हाथ में बने अश्लील टैटू को लेकर चर्चा में है.

हाथ पर बनवाया नग्न महिला का टैटू

आकांक्षा शर्मा ने अपने बांये हाथ पर एक नग्न महिला का टैटू बनवाया है. जो कि इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो को आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. आकांक्षा के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है साथ ही कुछ लोगों ने आकांक्षा को भद्दे कमेंट भी किये है.

https://www.instagram.com/p/BhVzrM3ghYi/?taken-by=karmasphere

सिगरेट फूंकतीं फोटो को लेकर भी थी सुर्खियों में

आकांक्षा हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो सिगरेट फूंकतीं नजर आई थी. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. आकांक्षा इस फोटोशूट में व्हाइट एंड पिंक कलर का आउटफिट और इंडियन ज्वैलरी पहनी है. इस तस्वीर में आकांक्षा काफी कॉंफिडेंट लग रही हैं. बता दें कि आकांक्षा‘बिग बॉस-10’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

युवराज के भाई से हुई थी आकांक्षा की शादी

इसके पहले आकांक्षा उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपनी शादी टूटने को लेकर मीडिया के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए थे. युवराज सिंह के भाई जोरावर से गुडगांव निवासी आकांक्षा की शादी 27 फरवरी 2014 को हुई थी. इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 30 अप्रैल 2015 को इन्होंने तलाक की अर्जी दे दी थी.