अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम: खबर रोहतास जिला के डेहरी से है, जहां डेहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के सहयोग से पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है. जिस पर 50 मवेशी लदे हुए थे. बताया जाता है कि कैमूर जिला के मोहनिया से एक ट्रक पर गाय तथा बैल लाद कर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था.
ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के धीरज गुप्ता ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर उन लोगों ने स्थानीय पुलिस की मदद ली तथा पुलिस के सहयोग से ट्रक को रोका गया. पुलिस ने कंटेनर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अब पकड़े गए ट्रक के सभी मवेशी को सासाराम के श्री कृष्ण गौशाला ले जाया जा रहा है.
पुलिस ने किया सहयोग
बता दें कि पशु तस्करों द्वारा कैमूर जिला के मोहनिया से भारी संख्या में मवेशियों की तस्करी होती है. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में डेहरी के अलावा डालमिया नगर थाना की पुलिस ने भी काफी सहयोग किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार राज्य प्रजापति समन्वय समिति 25 मई को करेगी राजनीतिक हुंकार रैली
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें